¡Sorpréndeme!

Bus Climbed On Divider In Fatehabad|चालक फोन पर कर रहा था बात,डिवाइडर पर चढ़ा दी बरातियों से भरी बस

2022-09-28 1 Dailymotion

#Fatehabad #BusAccident #Divider
फतेहाबाद में भूना रोड पर बुधवार दोपहर को भूना से दरियापुर बरात में जा रही बरातियों से भरी एक निजी बस चालक की लापरवाही से डिवाइडर पर चढ़ गई। रोड टूटा होने के बावजूद चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और बस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। यहां तक चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस में आगे बैठे करीब छह लोगों को मामूली चोट आई है।